Naagin 6 Promo: नागिन 6 का दूसरा टीज़र आज रिलीज हो गया है इस प्रोमो में भी हमें इशारों-इशारों में वर्ष 2019-2020 के वक्त और महामारी के उस रूप में कोरोना का नागिन 6 प्रोमो में इसका जिक्र किया गया है. नागिन 6 इस पहले जो प्रोमो रिलीज किया गया था उस वीडियो में दिखाया गया है कि नाग अपनी चपेट में धरती को ले लेता है, जिसके बाद प्रोमो में बैकग्राउंड में एक आवाज आती है. लेकिन इस बार नए Promo में हमें यह दिखाया गया है की 2020 में पूरी दुनिया में एक अटके होगा जो पूरी दुनिया को बदल देगा, वहीं प्रोमो में आगें एक पड़ोसी देश का जिक्र किया गया. वह देश एक वायरस को हथियार बनाकर हर तरप महामारी फेला देगा वहीं एक युक्ति बोलता है की इस वायरस से कौन करेंगा हमारी रक्षा प्रोमो में आगें हमें बैकग्राउंड में एक आवाज आती है आती है जहर ही जहर को काट सकता है और इस बार खद के लिए नहीं देश की रक्षा के लिए आगें हमे नागिन नगर आती है वह चलती हुई भारत के मैप पर हाथ रखती है और फिर प्रोमो में हमें पीछें से एक आवाज सुनाई देती है बदल रहीं है दुनिया और बदल सुकी है नागिन जल्द Colourstv पर.
Is that Sunny Leone? 🤔 #Naagin6 https://t.co/GYBRUermR9
— Madhu ✬ In Love With Bose Family ✬ (@madhuswini) January 18, 2022
Naagin 6 Promo: नागिन 6 टीज़र हुआ रिलीज, जानिए इस बार कौन बनेंगे नाग और नागिन
जानें कौन बनेगी इस बार ‘नागिन’
आपको बता दे की ‘नागिन 6’ के रिलीज डेट का ऐलान होने के बाद से ही कई अभिनेत्रियों के नाम सुनने में आए लेकिन अभी तक नागिन 6 की लीड एक्टर का नाम का पता नही चला हैं. न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी खेडकर के नाम की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि एकता कपूर ने ‘मेहंदी है रचने वाली’ सीरियल की लीड रोल शिवांगी खेडकर को अप्रोच किया है. लेकिन अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है.
ये स्टार बन सकते हैं ‘नाग’
रिपोर्ट की मानें तो इस बार हमे ‘नागिन 6’ में नाग का रोल निभाते शहीर शेख नजर आ सकते है. वहीं कुछ खबरों के अनुसार तो ये भी जा रहा है कि मेकर्स के साथ शहीर की अभी रोल को लेकर बातचीत जारी है. इसके अलावा सिद्धांत गुप्ता को भी इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि अभी तक नागिन 6 के नाग रोल को कौन निभाएंगे इसके बारें में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई शायद हमें नागिन 6 रिलीज होने के बाद ही पता चलने वाला है.
नागिन 6 रिलीज डेट और टाइम
बता दें की ‘नागिन 6‘ 30 जनवरी से आप कलर्स पर देख सकेंगे. रिपोर्ट की मानें तो आपको ‘बिग बॉस’ के टाइम स्लॉट में नागिन 6 देखने को मिल सकता हैं