नई दिल्ली: नागिन एक टीवी सीरीयल वीकेंड पर पॉपुलर चैनल colours tv पर प्रसारित किया जाता है इसका निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत शोभा कपूर और एकता कपूर ने किया था, और इससे पहली बार नवम्बर 2015 को रिलीज किया गया था. इसके पहले सीजन को लोगो ने काफी जादा पसंद किया गया था. और फिर नागिन 2, नागिन 3, नागिन 4, नागिन 5,भी लोगों ने इसको बहुत ज्यादा पसंद किया गया. और अब इस टीवी शो का नए सीजन ‘Naagin 6’ के रिलीज होने वाला है।

Naagin 6: नागिन 5 के बंद होने के बाद में आपके मन में यह बात जरूर आ रही होगी. की आखिर इस पॉपुलर टी (TV) शो का नया सीजन यानी कि ‘Naagin 6’ कब रिलीज किया जाएगा’।
इसके बारे में आज हम आपको इस पोस्ट में आपको नागिन 6 कब से शुरू होगा. और नागिन 6 रिलीज डेट (Naagin 6 Release Date) के बारे में भी आपको बताने वाले हैं. इसके अलावा आपको बता दें की आपको इस बार नागिन 6 में कुछ नए बदलाव भी देखने को मिलेंगी. रिपोर्ट की माने तो इस बार आपको नागिन 6 (Nagin 6) में आपको एक नई नागिन भी देखने को मिल सकती है।
नागिन 6 रिलीज डेट (Naagin 6 Release Date)
यह भी पढ़ें Naagin 6: एक बार फिर से नजर आएग़ी एक्ट्रेस अदा खान, यहाँ जानिए क्या होगा Adaa Khan का रोल और कब रिलीज होगा शो
Naagin 6 Release Date: नागिन 6 की रिलीज डेट तो अभी तक कंफर्म नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो यह टीवी सीरियल Naagin 6 को 12 फरवरी को शनि-रवि 8:00 बजे रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें ‘naagin 6 release date’ को लेकर अभी न्यूज़ भी आई थी. कि एकता कपूर “Naagin 6” के लिए एक नई नागिन को लाने वाली है, इससे यह तो कंफर्म होता है कि नागिन के इस नए सीजन को जल्द ही रिलीज किया जा सकता है.
Mirzapur season 3 | Mirzapur Season 3 Release Date
कौन होगी नागिन 6 की नई नागिन? (Naagin 6 Actress Cast)
“Naagin 6” नई नागिन कौन होगी रिपोर्ट की मानें तो कि कुछ ही दिनों में “एकता कपूर” ने नागिन कि नई सीरीज को भी दर्शकों के सामने पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कहा जा राह है, की उन्होंने नागिन 6 (Naagin 6) के लिए एक नई नागिन भी ढूंढ ली है.
यह भी पढ़ें Bigg Boss 15: Ekta Kapoor ने किया अनाउंसमेंट Naagin 6 का इस दिन होगा Premiere रिलीज
अभिनेत्री और कोई नहीं अभिनेत्री ”नियती फतनानी” (Niyati fatnani) ही है नागिन के इस सीजन 6 की नई ‘नागिन’ बनेगी न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो एकता कपूर ने यह फैसला लिया है. बता दें कि इससे पहले भी नियति टीवी शो ‘नजर’ में सर्पिका का किरदार को निभा चुकी हैं.
इससे पहले अफवाह यह भी थी कि इस बार नागिन 6 ‘Rubina dilaik, और Alisha Panwar यह दोनों इस सीजन में नजर आने वाली है, खबर तो यह भी थी. लेकिन एकता कपूर ने अब यह यह साफ कह दिया है कि इस बार “Niyati fatnani” ही नागिन 6 का मुख्य भूमिका में नजर आएगी.
यह भी पढ़ें Naagin 6 New Promo: नागिन 6 टीज़र हुआ रिलीज, आखिर एकता कपूर को मिल ही गई नई नागिन
Naagin 6 Story (नागिन 6 स्टोरी)- ये हुआ बड़ा खुलासा
नागिन 6 की स्टोरी (Naagin 6 Story) की बात करें तो बता दें कि “Naagin 5” जहां से खत्म हुआ था। वहीं से ही नागिन की कहानी की शुरुआत होगी. लेकिन अब नागिन 6 की स्टोरी में ट्विस्ट आ गया है इस बार नागिन 6 आपको टीवी सीरियल के पहले एपिसोड से ही नागिन कोरोना महामारी का जिक्र क्या जाएगा. इस बार नागिन का दुश्मन कोई व्यक्ति नहीं है बल्क़ि नागिन इस बार आपको नागिन 6 कोरोना महामारी पर आधारित होगा। इसमें नागिन एक जानलेवा वायरस से लड़ती हुई नजर आने वाली हैं। जी आपने सही सुना इस बार नागिन का दुसमन कोई इंसान नही है बल्कि नागिन एक खतरनाक वायरस पुरे देश को बचाती नजर आएगी|
ये भी पढ़ें Naagin 6: कौन होंगी ‘नागिन 6 लीड एक्टर’, कौन है जानिए पूरी जानकारी
Disclaimer: इस पोस्ट में जो भी जानकारी दी गई है वह इंटरनेट से ही प्राप्त की गई है और कुछ न्यूज़ रिपोर्ट से ली गई है, आपको बता दें कि अभी तक नागिन 6 की अधिकारिक तौर पर रिलीज डेट जारी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें,नई नगिन 6 की मैन हीरोइन, जानिए कौन है वह जो ‘Naagin 6` में अपनी तीखी अदाओं से आप पर करेगी वार!
इन्हें भी पढ़ें,,, Naagin 6 में तेजस्वी प्रकाश होगीं नई नागिन Big Boss सीजन 15 में हुआ…