Riya Chakraborty ने 6 महीनों के बाद में अपना पहला पोस्ट शेयर करते हुए रिया ने लिखा हम सभी को हैप्पी वुमन्स डे. बतादे की रिया चक्रवर्ती काफी समय से सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई थी. लेकिन अब उन्होंने वुमन्स डे के मौके पर Riya Chakraborty ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी हैं
Riya Chakraborty ने अपनी माँ का हाथा पकड़े हुये एक फोटो शेयर किया जिसमे उन्होंने कैप्शन में रिया ने लिखा है. हम सभी को हैप्पी Womens day. मां और मैं हमेशा साथ-साथ. मेरी ताकत, मेरा विश्वास, मेरा धैर्य, मेरी मां. #love #faith #fortitude #strength #mother#womenwhoinspire #womenempowerment
आपको बता दें कि इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने अपनी पोस्ट अगस्त 2020 में की थी. जब सीबीआई और ईडी के साथ उनकी पूछताछ चल रही थी. तब से ही रिया ने सोशल मीडिया से दुरी बनाई हुई हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
आपको पता होगा की उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को सुसाइड कर लिया था. जिसके रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में आ गई थीं. हाल ही में NCB ने ड्रग्स कनेक्शन मामले में (केस नम्बर 16/20) कोर्ट में चार्जशीट फाइल को जारी क्या था . NCB की इस चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती समेत कुल 33 लोगों के नाम बतौर आरोपी शामिल किया गया है |
ये भी पढ़े Netflix नए Show की अगली बड़ी छलांग: जल्द ही आने वाले भारतीय दर्शकों के लिए 41 नए शो