Roohi Movies Trailer Review: रूही फिल्म के ट्रेलर का आज हम रिव्यु करेगें, आपको बतादे की राजकुमार राव और जानवी कपूर की नहीं फिल्म के ट्रेलर को आज यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज कर दिया गया हैं, इसके बाद में लोंग इस फिल्म को स्त्री फिल्म से कम्पर कर रहे, लेकिन ऐसा नहीं हैं, आपको बतादे की इस फिल्म एक्टर राजकुमार राव और अभिनेत्री जानवी कपूर इस फिल्म में मेंन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, अगर इस फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो इस फिल्म का ट्रेलर काफी अलग है,
इसके ट्रेलर को देखकर हम इस फिल्म को स्त्री मूवी से कम्पर नहीं कर सकतें हैं, क्योंकि रूही फिल्म के ट्रेलर को देखतें ही पता चलता हैं की इस फिल्म कहानी अलग हैं,
रूही फिल्म में आपको जानवी कपूर के चुड़ैल,लुक आपको काफी पसंद आने वाला हैं, इसके ट्रेलर को हमने भी देखा हैं, इसके बाद में हम इस फिल्म के ट्रेलर और फिल्म के बारे में कुछ बाते बताने वाले हैं,
क्या हैं रूही फिल्म की कहानी ?
रूही (Roohi) फिल्म इसकी कहानी क्या हैं, यह एक चुड़ैल की कहानी हैं जो ऐसे लोगो की तलाश में रहती हैं, जिनके घर में शादी होने वाली होती. वहां पर वह एक सुंदर दुलहन बनकर जाती है, और दूल्हों को उठाकर ले जाती है, इसके खौफ से गांव के लोग काफी डेरे हुऐ हैं, इस फिल्म में जानवी कपूर चुड़ैल की भमिका निभारी हैं
इस फिल्म के ट्रेलर को देखते ही पता चल रहा हैं की इस फिल्म में इन्होने कितनी मेहनत की हैं, इसके बाद में जानवी कपूर के उपर आता हैं इस खौफनाक साया हैं , जिसके बाद में इस फिल्म में कई साहरे नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं,
Roohi फिल्म कब होगीं रिलीज ?
इस फिल्म को 11 मार्च 2021 को रिलीज किया जाएगा, आप इस मूवी को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकेंगे आपको बतादे की इस फिल्म का नाम पहले ‘रुही-अफज़ाना’ था. जिसे अब बदलकर ‘रूही‘ कर दिया हैं. रूही फ़िल्म के नाम बदलने का क्या कारण था, इसका अभी तक भी पता नहीं चला है.

रूही फिल्म का ट्रेलर कैसा है
रूही फिल्म का ट्रेलर हॉरर कॉमेडी का कोंबो हैं यह फिल्म हॉरर की वजह से आपको इस फिल्म कुछ सीन्स से आपको डर भी लगेगा. और कुछ सीन्स आपको काफी हसाने वाले हैं, इस के ट्रेलर में वरुण शर्मा ने भी काफी अच्छी एक्टिंग की हैं, जब यह फिल्म रिलीज की जाएगी तभी ही पता चलेगा.
Roohi – Official Trailer
यह भी जरू पढ़े ,, Top 10 Upcoming Web Series February 2021 List: Best Web Series on Netflix