फिल्म Tadap Review: अब कुछ घंटो में रिलीज होने वाली है आपको बता दें की Tadap फिल्म से सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म तड़प (Tadap) लंबे वक्त से चर्चा में है। आपको बता दे इस फिल्म में आपको अहान शेट्टी के अलावा फिल्म Tadap में आपको तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं Tadap First Review से पहले ही बता दें फिल्म Tadap RX100 का हिंदी रीमेक है RX 100 तेलुगु हिट फिल्म है और आप इससे हिंदी डब में YouTube फ्री में देख सकते हैं
यें भी पढ़े Upcoming Hindi Web Series and Movies December 2021

Tadap Review कैसी है अहान और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म
आपको पता ही होगा की कल अहान और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म तड़प 3 दिसंबर को भारत के सभी शेहरो के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं बता दें फिल्म तड़प के रिलीज के लिए फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो तड़प फिल्म को रिलीज के एक दिन बाद रिलीज होगी लेकिन न्यूज़ रिपोर्ट की मानें इस फिल्म तड़प को एक दिन पहले (1 दिसंबर) को कुछ चुनिंदा लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस इवेंट में परिवार के सदस्यों, फिल्म की टीम के अलावा मीडिया से कुछ लोग मौजूद थे. उन्होंने Tadap Movie को देखा और फिर अपना रिस्पांस भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
अब बात करते हैं की फिल्म तड़प (Tadap) में कौन से एक्टस मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं फिल्म तड़प में आपको अहान शेट्टी, तारा सुतारिया, सिकंदर खेर और स्वाति कपूर जैसे कही स्टार्स नजर आने वाले हैं बता दे की इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने किया है।
अगर आप भी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करे है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताइए इसके अलावा इस फिल्म का ट्रेलर सोंग कैसे लगे हमे जरुर बताईये गा धन्यवाद