न्यूज़ जयपुर। केजीएफ (KGF) फिल्म तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इसके सीजन 2 के ट्रेलर ने तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. और अब तक इस फिल्म के चैप्टर 2 (Chapter 2) ट्रेलर पर अब तक 190+ मिलियन व्यूज यूट्यूब पर हासिल किए हैं।
लेकिन अब तक केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2 ) नहीं की गई है और इसकी रिलीज डेट 19 जुलाई को रखी गई थी लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि KGF Chapter 2 फिल्म को 19 जुलाई को रिलीज नहीं की जाएगी.
KGF Chapter 2 New Release Date यह फिल्म अब इस साल 2021 के मचअवेटेड फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) को फैंस के बीच लाने के लिए नए रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कंडेल ने ट्वीट्टर पर ट्वीट कर के जानकारी दी है कि- ‘ #KGFChapter2 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो सकती है, बशर्ते कि तब तक कोविड नियंत्रण में हो और पूरे भारत में सिनेमाघर फिर से खुल जाएं। #केजीएफ2’ तभी इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा अगर 9 सितंबर तक स्थिति सही रही तो इस फिल्म को 9 सितंबर को रिलीज की जाएगी लेकिन अगर उससे पहले भी स्थिति ठीक रही और थियेटर्स खुल गए तो यह फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी।
#KGFChapter2 could’ve a theatrical release on 9th September providing covid is under control by then & theaters reopens across India. #KGF2 pic.twitter.com/3YpafwYoAy
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 23, 2021
लेकिन अब तक, फिल्म मेकर प्रशांत नील की तरफ से कोई भी अभी तक रिलीज डेट केजीएफ 2 को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट घोषणा नहीं की गई है. वहीं दूसरी ओर फैंस भी इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
केजीएफ चैप्टर 2 (KGF) मैं बता दे की एक बार फिर कन्नड़ स्टार यश का अपने दमदार अभिनय के साथ नजर आने वाले हैं जोकि फैंस की बेसब्री को और ज्यादा बढ़ा देता है. अब देखने वाली बात यह है की कब यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज होंगी.
इस तरह की और भी न्यूज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें