जयपुर। एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी एसबीआई (SBI Bank) और इंडसइंड बैंक (indusind Bank) अब एक्सिस बैंक ने भी अपने फिक्स डिपॉजिट रेट (Fixed Deposit Rate) मैं बदलाव कर दिया है। एक्सिस बैंक ने इन नई ब्याज दरें को 17 मार्च 2022 से लागू किया है. आपको बता दें कि सबसे कम अवधि के लिए 7/14 दिनों के लिए एक्सिस बैंक दो करोड़ की एफडी पर बैंक अपने ग्राहकों को 2.50 फीसदी का ब्याज दे रही है।
दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर होंगें नए नियम लागू
आपको बता दें कि एक्सिस बैंक के यह नई ब्याज दरें दो करोड रुपयें की कम राशि एफडी (FD) पर लागू होगी. वही बैंक आपको 18 महीने से ज्यादा और दो साल से कम की अवधि के टर्म डिपॉजिट पर एक्सिस बैंक आपको 5.25 फीसदी के ब्याज देगा। इसके अलावा बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7/14 दिन के लिए दो करोड़ रुपये से कम रकम की एफडी (FD) पर एक्सिस बैंक (Axis Bank) 2.90 फीसदी तक ब्यास देगा।
यह है एक्सिस बैंक की नई एफडी इंटरेस्ट रेट, यहां जानिए कितना मिलेगा ब्याज FD पर
अवधि सामान्य वरिष्ठ नागरिक
15-29 दिन 2.50 फीसदी 2.90 फीसदी
30-45 दिन 3 फीसदी 3.50 फीसदी
46-60 दिन 3 फीसदी 3.50 फीसदी
61-90 दिन 3 फीसदी 3.50 फीसदी
91-120 दिन 3.50 फीसदी 4 फीसदी
6 माह एक दिन 9 माह 4.40 फीसदी 4.90 फीसदी
9 माह एक दिन एक साल से कम 4.40 फीसदी 4.90 फीसदी
एक साल 4.40 फीसदी 4.90 फीसदी
एक साल एक दिन से 2 साल 5.10 फीसदी 5.60 फीसदी
दो साल एक दिन से 3 साल 5.10 फीसदी 5.60 फीसदी
तीन साल एक दिन से 5 साल 5.45 फीसदी 5.95 फीसदी
5 साल एक दिन से 10 साल 5.75 फीसदी 6.25 फीसदी
एसबीआई ने भी बढ़ाया है ब्याज
बता दें कि एसबीआई (SBI) ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए एफडी (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. एसबीआई बैंक ने दो साल से ज्यादा और 3 साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.20 फीसदी कर दिया है। वहीं बैंक ने तीन साल से ज्यादा अवधि कि एफडी पर 5 साल के अवधि के लिए दर को 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दी है. इसी तरह, 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक की अवधि के लिए ब्याज दर को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा अब एसबीआई बैंक ने नई ब्याज दरों को 15 मार्च 2022 से ही लागू किया गया हैं।
इंडसइंड बैंक ने भी एफडी ब्याज दरों को बढ़ाया है
जी हां इंडसइंड बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है बैंक ने 5.5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच जमा पर दरों को छोड़कर, बैंक ने एफडी दरों में बदलाव किया है अब 1 वर्ष से अधिक और 61 महीने से कम के टेन्योर पर ब्याज दर 4.7 फीसदी से 4.85 फीसदी तक ब्याज दें रहीं है. वहीं इसी बीच, बैंक अब अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि के टेन्योर पर दरें 3.1 फीसदी से 4.75 फीसदी तक थीं. ये दरें इंडसइंड में निकासी योग्य एफडी पर लागू थीं.
इसके अलावा, नॉन-विड्रॉवल एफडी के लिए 5 करोड़ रुपये से शुरू होकर 100 करोड़ रुपये तक जमा की ब्याज दर 3.1 फीसदी से लेकर अधिकतम 5 फीसदी तक ही है।
यह भी पढ़ें,,, तुरंत लोन की है जरूरत तो, Aadhaar Card से ऐसे ले किसी भी Bank से Instant Personal Loan, यहाँ जानिए क्या है पूरा प्रोसेस