Pan Card loan 50,000 | पैन कार्ड लोन 50,000′, कैसे ले जानिए पूरा प्रोसेस - The Latest News of India

Pan Card loan 50,000 | पैन कार्ड लोन 50,000′, कैसे ले जानिए पूरा प्रोसेस

पैन कार्ड लोन 50,000 (Pan card loan 50,000) कैसे ले अगर आप भी पैन कार्ड की मदद से लोन लेना चाहते हैं, वहीं भी बिना किसी बैंक/दस्तावेज की मदद से आज हम आपको पैन कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है वह भी कुछ ही मिनटों में आप 50,000 का लोन आप पैन कार्ड से ले सकते हो। आप इस लोन के लिए अपने घर से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं आप पैन कार्ड से 50,000 का लोन अपने घर से Apply कैसे कर सकते हैं.

Pan Card loan 50,000 | पैन कार्ड लोन 50,000 से ऐस ले मिनटों में लोन

पैन कार्ड लोन 50,000 (PAN Card Loan 50,000) कैसे ले, आपको बता दें इस पोस्ट के मदद आप पैन कार्ड लोन ले सकते है आज हम आपको बजाज फाइनेंस से 50,000 का पर्सनल लोन कैसे ले इसके बारे में बताएंगे। आपको बता दें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) देश की काफी पॉपुलर और भरोसमंद फाइनेंस कंपनियों में से एक है. वहीं बजाज फाइनेंस आपको Loan, Insurance, Credit Card, Investment, Mutual Fund के अलावा भी कंपनी आपको और भी कई Services बजाज फाइनेंस आपको प्रोवाइड करवाती है तो चलिए जानतें विस्तार पैन कार्ड लोन 50,000 कैसे ले:-

Pan Card loan 50000

Bajaj Finance – पैन कार्ड से 50,000 तक का लोन कैसे ले?

पैन कार्ड लोन 50,000 (Pan Card loan 50,000) तक या उसके अधिक पैसो का लोन आप पैन कार्ड की मदद से कैसे ले सकतें है जो आपको तुरन और कम ब्याज दर में मिल जाए आपको बतादें की भारत में ऐसी बहुत सी फाइनेंस कंपनी मोजूद जो कस्टमर को लोन प्रोवाइडर करवाती हैं लेकिन वह कंपनी अधिकतर लोगों को लोन नहीं देतीं हैं वहीं बजाय फाइनेंस आपको बहुत ही कम समय में लोन अप्रूवल दे देती है। इसके अलावा अगर आपको अधिक लोन की जरूरत हैं तो आप बजाज फाइनेंस की मदद रु. 50,000 से लेकर रु. 25 लाख रुपये तक का लोन पैन कार्ड से ले सकतें हैं आपको बतादें की Bajaj Finance से लोन लेने के लिए आपके पास Pan Card और Aadhaar Card की आवश्यकता होगीं, वहीं bajaj finance आपको पेपर लैस की सुविधा Provide करवाती हैं। देखें कैसे:

  • सबसे पहले Bajaj Finance ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और फिर उसके बाद ऐप के अंदर अपने मोबाइल नंबर और पैन कार्ड और आधार कार्ड को वेरीफाई करें.
  • Bajaj Finance App के अंदर लॉगिन करें अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा लॉगिन करे फिर अपने अकाउंट को OTP से वेरीफाई करें
  • फिर बाद में Bajaj Finance App को खोले हैं
  • उसके बाद होम पेज पर ऊपर की और नजर आ रहें लोन बटन पर क्लिक करें फिर जिस Type के लोन की आपको जरूरत हैं उस पर क्लिक करके आगें बढ़ें
  • फिर आप अमाउंट Choose करें
  • उसके बाद में नाम/पैन कार्ड नंबर, आपकी जन्म तारीख, पिन कोड और शेहर का नाम डाल कर आगें बढ़ें,

वहीं Bajaj Finance से लोन लेने के लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी होगीं, उदाहरण के लिए आप Salaried या Self-employed person हो. आपकी Monthly Take Home income कितनी हैं इसके अलावा आप लोन की Total Monthly EMI कितनी रखना चाहतें हैं उस राशि को डाल कर आगें बढ़ें, इसके अलावा आप जिस कंपनी में जॉब कर रहें हो उसका नाम डाले और Apply Now Loan बटन पर क्लिक करें

पैन कार्ड लोन 50,000 का लेना है तो इन दस्तावेज़ होगीं जरूरत:-

  • पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे केवाईसी डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगीं,
  • इसके अलावा आपको दो महीनों की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत होगीं
  • इसके अलावा बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपकी दो महीने की सेलरी स्लिप की जरूरत होगी
  • उसके बाद आपके पास कर्मचारी आईडी कार्ड भी होना जरूरी हैं

पैन कार्ड लोन 50,000 का लेने के लिए पात्रता मानदंड होगीं जरूरत:-

  • पैन कार्ड लोन 50,000 लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • पैन कार्ड लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष 67 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • पैन कार्ड लोन लेने के लिए आप एक वेतनभोगी और एमएनसी, पब्लिक या प्राइवेट कंपनी में काम करें हो तो आपको लोन लेने में आसानी होगीं।
  • सेलरी – पैन कार्ड से लोन लेने के लिए रु.22,000 या इससे अधिक सेलरी हैं तो आप बजाज फाइनेंस के इस लोन को ले सकतें हैं
  • सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए

पैन कार्ड लोन 50,000 (Pan Card loan 50,000) लेने से पहले आपको bajaj finance की Privacy Policy और Terms and Conditions को जरुर पढ़ना चाहिए इसके अलावा इन सभी बातोँ का ध्यान रखना है उदाहरण के लिए आपका सिबिल स्कोर, आपकी उम्र, मंथली इनकम, और कंपनी आप से Processing Fees कितना ले रहीं है। इन सभी जानकारी को पढ़ने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करें, इसके अलावा अगर आपको लोन के रिलेटेड और भी डिटेल्स चाहिए तो Bajaj Finance की अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकतें है|

यह भी पढ़ें

  • आधार कार्ड लोन 50,000 | Aadhar Card loan 50000′, कैसे ले जानिए पूरा प्रोसेस…!
Share:
Photo of author

Bnk Nama

मेरा नाम विराज नामा हैं मेरा माना है की टेक्नोलॉजी की जानकारी हर यक्ति को होनी सही क्योंकि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी के बारे पड़ना और लिखने का शौक हैं

Leave a Comment