Laptop Discount offer: अमेज़न (Amazon) की भारत में साल की सबसे बड़ी सेल सुर हो गई है इस सेल में आपको कम कीमत में मोबाइल और लैपटॉप और अन्य गैजेट पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ लैपटॉप के बारे में बताएंगे. इन सभी लैपटॉप और मोबाइल की कीमत को अमेजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे (Great Republic Day) इस सेल में आपको काफी कम देखने को मिल जाएगी। आपको बता दें कि Apple MacBook Pro 2020 और Lenovo, Asus, Dell के लैपटॉप कीमत की कटौती की गई है अगर आप भी इन लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो इस सेल में आपके लिए कहीं मोबाइल फोन और भी कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
HP Laptop: देखें फीचर्स-कीमत
HP के इस Laptop में आपको 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो आपको बता दें कि Hp का यह लैपटॉप में एक क्रोम ओएस पर बेस्ट है, प्रोसेसर की बात की जाए तो इस लैपटॉप में मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है।
HP के इस क्रोमबुक स्टोरीज की ओर नजर डाले तो 64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM दी गई है। वहीं एचपी का लैपटॉप स्लिम और लाइट वेट लैपटॉप है, इसके अलावा आपको इस लैपटॉप की बैटरी बैकअप काफी ज्यादा देखने को मिलेगा मिनिमम बैटरी बैकअप एक बार चार्ज होने पर 12 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करता है। आपको बता दें कि इस लैपटॉप में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो HP Chromebook MediaTek MT8183 की कीमत 23,490 रुपए रखी गई है।
ASUS Chromebook: यहां देखें फीचर्स-कीमत
Flipkart Republic Day sale अभी चल रही है. और इस सेल मैं आपको कहीं बेहतरीन लैपटॉप और क्रोमबुक काफी कम कीमत मिल रहे है फ्लिप्कार्ट की ये सेल 22 जनवरी तक चलेगी. इस सेल की शुरुआत 17 जनवरी से सबके लिए हुई थी. आपको बता दें कि इस सेल में एसुस का क्रोमबुक लैपटॉप भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रह है. फ्लिपकार्ड की रिपब्लिक सेल में Asus के लैपटॉप को सस्ते में बेचा जा रहा है. Flipkart की Republic Day सेल में Asus Chromebook C214 को केवल 1916 रुपये No Cost EMI पर 12 महीने तक के लिए की कम कीमत में आप खरीद सकते हो. वहीं Flipkart की इस सेल में ASUS Chromebooks Flip C214, CX1101, C223, C423 (टच वैरिएंट) और C523 (टच एंड नॉन-टच वैरिएंट) पर अट्रैक्टिव ऑफर्स भी दे रही है.
बेस्ट फोन अंडर Rs.12,000 इन इंडिया [2022]