Nokia X100 को US में लॉन्च कर दिया गया है. रिपोर्ट की माने तो नोकिया यह स्मार्टफोन ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल की तरफ से नया 5G स्मार्टफोन होंगा है वहीं nokia X100 फोन की स्पेसिफिकेशन्स पहले लॉन्च हुए Nokia X10 से मिलते-जुलते ही हैं. Nokia X100 में 6.67-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले और इसके अलावा नोकिया इस मोबाइल फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर भी दिया गया है.

भारत में कितनी होगीं कीमत Nokia X100
भारत में Nokia X100 की कीमत कितनी होगीं, बतादे की सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की US $252 की कीमत रखी गई हैं आपको बतादे की भारतीय रुपये के अनुसार 18,700 रुपये के करीब रखी गई है. ये जानकारी Pocketnow की एक रिपोर्ट से मिली है. नोकिया की ऑफिशियल साइट पर कीमत की जानकारी नहीं दी गई है. इस हैंडसेट को मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को 19 नवंबर से खरीद पाएंगे. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है. लेकिन अगर भारत nokia x100 लॉन्च होता तो इसकी कीमत 20000 रूपये के अंदर रहने की उमीद है.
Nokia X100 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia X100 के स्मार्टफोन की और नजर डाले तो नोकिया X100 में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ट है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ ही आपको 6.67-इंच फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर मौजूद है.
वही रिपोर्ट की माने तो Nokia X100 में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड भी देखने को मिलता है. कनेक्टिविटी की और नजर डाले तो आपको नोकिया X100 में ब्लूटूथ v5.1, FM रेडियो, NFC, GPS/ A-GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, USB टाइप-C पोर्ट, USB OTG और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. नोकिया के इस फोन में 4,470mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.